Saturday, September 23, 2023

ब्रिटिश संसद लंदन में सम्मानित हुए रमेश अवस्थी, बोले- 'पुरस्कार से मेरा नहीं पूरे भारत का हुआ सम्मान'

हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रह चुके रमेश अवस्थी को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल मीडिया क्लब ऑफ भारत के चेयरमैन रमेश अवस्थी ने अवॉर्ड को पाने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।




ब्रांड डेस्क: वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल मीडिया क्लब ऑफ भारत के चेयरमैन रमेश अवस्थी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (International Excellence Award) से सम्मानित किया गया।

रमेश अवस्थी को 32 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। हिंदी दिवस पर उनको लंदन में यह सम्मान दिया गया। वहीं, रमेश अवस्थी ने कहा,

ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स लंदन में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और ट्राइडेंट कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल कल्चरल डाइवर्सिटी समिट में पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक के योगदान के लिए रमेश अवस्थी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया।

रमेश अवस्थी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

रमेश अवस्थी ने कहा कि हिंदी दिवस पर उन्हें लंदन में यह सम्मान दिया गया है। वह उनका नहीं बल्कि पूरे भारत का सम्मान है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर रमेश अवस्थी का कहना है कि उनके नेतृत्व में हिंदी को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। उनके नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत एक नई महाशक्ति के रूप में पूरी दुनिया में उभरा है। यही कारण है कि पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

जी20 पर क्या बोले रमेश अवस्थी?

दिल्ली में आयोजित जी20 समिट की भव्यता और लोकप्रियता पर भी रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में आयोजित जी- 20 की सफलता भारत के कूटनीतिक रिश्तों को और भी बलशाली बनाने में सार्थक साबित हो रही है। रमेश अवस्थी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलशाली नेतृत्व में विश्वगुरु बनकर उभर रहा है।


मंत्रियों ने रमेश अवस्थी को दी बधाई

लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और भारत सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने रमेश अवस्थी को मिले प्रतिष्ठित सम्मान की बधाई दी।

समारोह में शामिल हुए नोएडा फिल्म सिटी, मारवाह स्टूडियो और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह, ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा, बॉब ब्लैकमैन, लंदन बरो ऑफ साउथवार्क के मेयर सुनील चोपड़ा, अनिरुद्धाचार्य महाराज, राजराजेश्वर गुरूजी, बॉलीवुड संगीत निर्देशक उस्मान ख़ान, ब्रिटेन संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर, स्कॉटिश संसद की सदस्य पाम गोसल एवं डायरेक्टर ऑफ़ इंडिया ऑपरेशन फॉर फ्लाई पॉप एयरलाइन महेंद्र सिंह जडेजा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के शैडो मंत्री गैरेथ रिचर्ड थॉमस समेत कई प्रमुख लोगों ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए रमेश अवस्थी को बधाई दी।

वहीं, ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स लंदन में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और ट्राइडेंट कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल कल्चरल डाइवर्सिटी समिट में शामिल हुईं, मेंबर हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ब्रिटिश संसद लंदन बैरोनेस सुसान वेरोनिका क्रेमर ने रमेश अवस्थी को मिले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की बधाई दी। कार्यक्रम में देश एवं विदेश के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। 




क्यों मशहूर हैं रमेश अवस्थी?

रमेश अवस्थी हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पूरे भारत में हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े स्तर पर काम किया है। रमेश अवस्थी को साहित्य प्रेमी के रूप में भी जाना जाता है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में रमेश अवस्थी पिछले कई वर्षों से उनकी जयंती पर अटल काव्यांजलि नाम से भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी पहचाने जाते हैं।

इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भारत आम महोत्सव के द्वारा दुनिया भर में देश के आम की विभिन्न प्रजातियों को पहुंचाने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए भी रमेश अवस्थी द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। रमेश अवस्थी ने भारत की राजधानी दिल्ली में हाल में ही देश का सबसे बड़ा और चर्चित भारत आम महोत्सव का आयोजन किया था।

इस भव्य आम महोत्सव में 14 देशों के राजदूतों के साथ 16 केंद्रीय मंत्री एवं 135 से ज्यादा सांसदों ने की शिरकत की थी। यह भव्य आयोजन दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट परिसर में आयोजित हुआ था। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शामिल हुए थे। इस महोत्सव में भारत देश के कई बड़े नेता, अभिनेता, प्रतिष्ठित एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडियाकर्मी, वरिष्ठ कानून अधिकारी और सरकारी क्षेत्रों के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की थी।

रमेश अवस्थी ने समाज के लिए किए ये काम

हाल में ही रमेश अवस्थी ने ‘लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम रामायण’ कैलेंडर रिलीज़ किया। इस कैलेंडर का

विमोचन कवि डॉ. कुमार विश्वास ने किया था। कैलेंडर भगवान श्रीराम के लीडरशिप व उनके गुणों पर आधारित है। इससे पहले रमेश अवस्थी के प्रयासों से नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्टरी 2023 एवं भगवान श्री राम पर आधारित ‘लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम रामायण’ डायरी का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में किया था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले दो प्रतिष्ठित पुरस्कार पर रमेश अवस्थी कहना है कि यह अवार्ड सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों और लोगों के लिए है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हमेशा सत्यता और जानकारी की ओर अग्रसर रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ये अवार्ड क्षेत्रीय स्तर पर मुश्किल हालात में काम करने वाले उन सभी पत्रकारों का भी सम्मान है, जो ईमानदारी और निष्ठा के साथनिष्पक्ष पत्रकारिता की मशाल को थामे हुए हैं।

पिछले साल भी मिला था ये अवॉर्ड

रमेश अवस्थी को वर्ष 2022 में भी लंदन में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव द्वारा मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की श्रेणी के लिए ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। रमेश अवस्थी हमेशा ही अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठाभाव से किए कार्यों से लोग का दिल जीतते आएं हैं। वह हमेशा अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में इनके अतुल्य योगदान के लिए उनकी खूब सराहना की जाती है। फर्रुखाबाद जैसे छोटे शहर से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले वर्तमान में कानपुर निवासी रमेश अवस्थी ने दिल्ली आकर अपनी मेहनत से वो मंजिल हासिल की, जो हर पत्रकार की हसरत होती है। संवाददाता से सफर की शुरुआत की और समूह संपादक तक की सबसे ऊंची सीढ़ी तक पहुंचे।

मंजिल तक पहुंच कर समाज से कटे नहीं, बल्कि और जुड़ गए। सार्थक और सृजनात्मक पत्रकारिता को मंच देने के लिए नेशनल मीडिया क्लब की स्थापना की। ऐसे पत्रकारों को उससे जोड़ा जो पत्रकारिता से रोजी रोटी कमाने के साथ सामाजिक मूल्यों की स्थापना में अपना योगदान करना चाहते थे।

पत्रकारों के लिए रमेश अवस्थी ने कही ये बात

पत्रकारों का ये संगठन सिर्फ पत्रकारों के मिलने जुलने का मंच न हो कर सीधे सामाजिक सरोकारों को निभाने का जरिए बना हुआ है। स्थापना के समय से ही इस संगठन के जरिए रमेश अवस्थी ने उन लोगों के कार्यों को पहचान दिलाने की कोशिश करते रहे हैं, जो अपने सामाजिक दायित्वों का निष्ठा के साथ चुपचाप निर्वहन कर रहे थे नेशनल मीडिया क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय हरिद्वार से वाराणसी स्वच्छता जन जागरण यात्रा की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।

रमेश अवस्थी ने इस पुरस्कार के लिए आभार जताते हुए कहा कि ये बड़ी बात है कि अंतरराष्ट्रीय संस्था ने उनके जैसे एक ऐसे व्यक्ति को इस सम्मान के लिए चुना जो पूरी लगन से सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा रहा। उन्होंने कहा कि इससे उन सभी लोगों का उत्साह बढ़ता है जो समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूचना विस्फोट के इस दौर में पत्रकारिता के जरिए ही वो समझ विकसित की जा सकती है जिससे लोगों को सही गलत की पहचान में मदद मिले।

Article Source: https://www.jagran.com/entertainment/bollywood-senior-journalist-and-chairman-of-the-national-media-club-of-india-ramesh-awasthi-was-honored-with-the-international-excellence-award-in-the-british-parliament-house-of-commons-23537384.html

Monday, September 18, 2023

Honoring Excellence: Shri Ramesh Awasthi Ji Recognized by World Book of Records and International Excellence Award in London's British Parliament


London, UK: Shri Ramesh Awasthi Ji, the acclaimed Chairman of the National Media Club, was recently honored in the revered chambers of London's British Parliament. It was a monumental occasion full of pride and prestige. The award, which was presented as part of the International Excellence Award's grand presentation, was given by the famous World Book of Records.

Due to his exceptional work in journalism and the media, Shri Ramesh Awasthi Ji has won praise and appreciation from all corners. But this incident served as proof of his unwavering dedication to the information distribution field.

Distinguished dignitaries, including the Honorable Governor of Madhya Pradesh Shri Mangu bhai Patel Ji, Indian Minister Shri Ramdas Athawale Ji, British MP Veerendra Sharma Ji, Scottish Parliament member Pam Gosal Ji, and Mahendra Singh Jadeja Ji, Director of India Operations for Fly Pop Airlines, graced the ceremony, which was held in the historic British Parliament.

The honor given to Shri Ramesh Awasthi Ji served as a testament to his unwavering pursuit of the truth, openness, and ethical journalism. Along with raising journalism standards, his National Media Club leadership made a vital contribution to society's advancement.


 

The Honorable Governor of Madhya Pradesh, Shri Mangubhai Patel Ji, praised Shri Ramesh Awasthi Ji for his unwavering commitment and added that his work in the media industry has been outstanding. He has continuously upheld the media ethics that are a cornerstone of democracy.

Shri Ramdas Athawale Ji, a minister in India, also praised Shri Awasthi Ji for his accomplishments and said of him: "Shri Ramesh Awasthi Ji's contributions to media have brought about positive changes and have set a benchmark for others to follow."

Having closely studied Shri Awasthi Ji's career, British MP Veerendra Sharma Ji said, "It's an honour to witness this acknowledgement on an international platform. The impact of Shri Ramesh Awasthi Ji's work has reached beyond India.


 

The participation of Pam Gosal Ji, a member of the Scottish Parliament, and Mahendra Singh Jadeja Ji, the director of operations for Fly Pop Airlines in India, further demonstrated the significance and influence of Shri Awasthi Ji's work on a global scale.

Humbled by the praise, Shri Ramesh Awasthi Ji dedicated the honour to the spirit of journalism and committed to keep up his objective of telling the truth despite difficulties.

The occasion served as proof that excellence knows no bounds. The World Book of Records and the International Excellence Award given to Shri Ramesh Awasthi Ji at the British Parliament in London were more than just an honour; they were a celebration of the ideas he has relentlessly promoted throughout his brilliant career.

 


The recognition of Shri Ramesh Awasthi Ji before the British Parliament is a source of pride for India and serves as a reminder that commitment, integrity, and hard work can cross international boundaries and inspire future generations. It is a well-deserved honour, and it represents a glimmer of hope for journalists across the globe.

ब्रिटिश संसद लंदन में सम्मानित हुए रमेश अवस्थी, बोले- 'पुरस्कार से मेरा नहीं पूरे भारत का हुआ सम्मान'

हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रह चुके रमेश अवस्थी को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्...